
शक्तिनगर सोनभद्र ।एनटीपीसी-सिंगरौली की यूनिट-प्रथम से 13 फरवरी-1982 को विद्युत उत्पादन का शुभारंभ हुआ था । इस शुभ तिथि को एनटीपीसी का उत्पादन दिवस जाना जाता है। सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन- एनटीपीसी का प्रथम पावर स्टेशन होने के नाते 13 फरवरी के दिनांक को एक उत्सव की तरह मनाये जाने का प्रचलन रहा है । इस दिवस में सिंगरौली स्टेशन के मेन प्लांट स्थित सेवा भवन उद्यान में विधि विधान पूर्वक नवग्रह पूजन उपरान्त पूजन अर्चन का अनुष्ठान किया गया।
स्टेशन प्रमुख देवाषीष चट्टोपाध्याय मुख्य महाप्रबंधक की उपस्थिति में सोमनाथ चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक एफ.एम. बतौर मुख्य जजमान रहे । इसके अलावा अपर महाप्रबंधक वी शिवा प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, आलोक विष्वास, ए.एस. गुप्ता, डी.के सारस्वत, अवनीष कुमार सिंह आदि वरिष्ठ अधिकारी पूजन में सहभागी रहे । विद्वान कर्मकाडी पुरोहित के सानिध्य में पूजन किया । पूजा के उपरान्त विषाल हवन का आयोजन किया गया । हवन में विद्युत गृह के अधिकारियों के साथ आर.के.चौबे, परियोजना उद्वासित श्रमिक संगठन, एस.के.सिंह, एचएमएस सहित एपेक्स के पदाधिकारियों ने हवन में सहभागिता किया तथा जगताधार ईष्वर से मन नही मन सुरक्षित तरीके उत्पादन की कामनायें । हवन में विभिन्न संविदा ऐजेसियों के श्रमिकों ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।
स्मरण कराते चले कि एनटीपीसी लिमिटेड से जुड़ी बहुत सारी तिथियां स्मरण करने योग्य है, फिर भी एनटीपीसी निगम की दो एतेहासिक तिथियों को क्षेत्र में अत्यधिक महत्व प्राप्त है पहली तिथि तो 07 नवम्बर दूसरी 13 फरवरी जहां 07 नवम्बर की तिथि स्थापना दिवस के रूप में एनटीपीसी ध्वजा रोहण एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम दूसरी 13 फरवरी उत्पादन दिवस के रूप में पूजा-अर्चन के साथ मनायी जाती है तथा इलाके के निवासियों तक में इन्हें एक पूर्व दर्जा प्राप्त है ।
विदित रहे सिंगरौली विद्युत गृह का विद्युत उत्पादन पूरे एनटीपीसी में प्रथम है जिसमें यूनिट प्रथम का अहम योगदान है । इतनी पुरानी होने के वावजूद यह यूनिट भी पिछले कई महिनों से शत प्रतिशत पी एल एफ पर उत्पादन कर आल इंडिया रैंक में कीर्तिमान रत है और अपने समकक्ष यूनिटों के लिए उदाहरण साबित हो रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal