
सोनभद्र।जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैंकों की डीएलआईसी व डीसीसी के सम्बन्ध में बैठक करते हुए कहा कि बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सार्थक भूमिका निभाए। जिले के सभी बैंक भारत सरकार और रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति नियमित जिम्मेदारी के साथ ही मानवीय नैतिकता भी निभायें और जनता के भलाई के लिए कम ब्याज पर कर्ज मुहैया करायें। बैंक अपने कार्यों में सुधार लायें, अन्यथा की दशा में कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। जिले को पिछड़ेपन से बाहर करने के लिए बैंक जनता से सकारात्मक भूमिका बैंकों के राष्ट्रीयकरण नीति के तहत कार्य करना ही होगा। पं0 दीन दयाल उपाध्याय, स्वरोजगार योजना के आवेदनों को लम्बित रखने वाले यानी शासन की मंशा के विपरीत काम करने वाले बैंकर्स के खिलाफ जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय सलाहकार समिति की तरफ से लापरवाहों के खिलाफ पत्र भेजा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बैंकर्स जनता के भलाई के मुताबिक काम नहीं कर रहें हैं, वे अपने कार्यों में सुधार लायें। बैठक के दौरान सरकार की मंशा के अनुसार चलाये जा रहे प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षा फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, कर्ज वसूली, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ऋण वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की। बैंकों की डीएलआईसी की के0सी0सी0 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह,एलडीएम श्री मुकेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री पंकज कुमार, निदेशक आरसेटी श्री रत्नेश कुमार सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal