
*500 विद्यार्थी हुए लाभान्वित*
नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) का निगाही क्षेत्र निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आस पास के क्षेत्र में “सब साक्षर” मुहिम के तहत शिक्षा सुधार, आधारभूत ढांचे के निर्माण एवं इसके प्रसार हेतु उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है ।
इसी क्रम में बच्चों में शिक्षा की ललक बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खुटार के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत संचालित मोहल्ला क्लास में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को 500 नग स्कूल बैग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर निगाही क्षेत्र के सामुदायिक विकास अधिकारी श्री साजिद नसीम , जनपद शिक्षा केंद्र बैढन जिला- सिंगरौली से खण्ड समन्वयक श्री अशोक कुमार शुक्ला, विद्यालय के शिक्षकगण व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal