
*हस्तकला के गुर सीख क्षेत्रीय महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर*
नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति क्षेत्र की जरूरतमन्द महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है |
इसी क्रम में सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में बुधवार को निगाही के आवासीय परिसर में स्थित अम्बेडकर भवन में स्थानीय महिलाओं के लिए हस्तकला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को बांस से टोकरी, डलिया, सूप, गमला आदि बनाये जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर सृष्टि महिला महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी ने कहा कि सशक्त एवं स्वावलंबी महिलायेँ ही एक समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र की बुनियाद हैं और हस्तकला प्रशिक्षण से आस-पास के गाँव की महिलाओं के लिए रोज़गार सृजन में मदद मिलेगी। श्रीमती द्विवेदी ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में इस तरह के और भी शिविर आयोजित करने का विश्वास जताया |
गौरतलब है कि एनसीएल की महिला समितियों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित महिलाओं एवं युवतियों को समय समय पर महिला समितियों द्वारा भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal