एनसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 20-21 हुई सम्पन्न

*केंद्रीय कर्मशाला को हरा जयंत ने मारी बाजी*नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2020-21 मंगलवार को निगाही स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन निगाही स्टेडियम में 4 से 9 फरवरी, 2021 तक किया गया।प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला जयंत व , केंद्रीय कर्मशाला की टीमों के बीच हुआ, जिसमें केंद्रीय कर्मशाला की टीम को 1-0 से हरा जयंत ने खिताब पर कब्जा किया।प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार केंद्रीय कर्मशाला टीम के खिलाड़ी श्री महली कच्छप को प्रदान किया गया व जयंत के तौसिफ अहमद को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए | अपने उद्बोधन में श्री कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों से प्रतिदिन खेल का अभ्यास करने का आह्वान किया तथा विश्वास जताया कि एनसीएल की टीम , कोल इंडिया , पीएसयू स्तर एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एनसीएल का परचम लहरायेगी । श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों को एनसीएल प्रबंधन की और से हर संभव मदद का आश्वासन दिया |इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, जेसीसी सदस्य बीएमएस से श्री माया शंकर सिंह , सीएमएस से श्री अशोक दुबे, आरसीएसएस से श्री बीरेंद्र सिंह बिष्ट,सीएमओएआई से श्री सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री चार्ल्स ज़ुस्टर , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य बीएमएस से श्री डी पी दुबे, श्री ए के उपाध्याय, सीएमएस से श्री शिवमुनि सिंह , श्री संजीव कौशल, आरसीएसएस से श्री सुधीर कुमार नेगी, श्री विजय कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए | साथ ही निगाही श्रमिक संघ प्रतिनिधि, एनसीएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा की एनसीएल की टीम विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कोल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना परचम लहरायेगी | डॉ सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेल का आनंद लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया |कार्यक्रम के दौरान जेसीसी सदस्यों, अधिकारी संघ के पदाधिकारी व महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री चार्ल्स जुस्टर ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं |एनसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों व इकाइयों से कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था तथा कुल 19 मैच खेले गए ।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जयंत बनाम दूधिचुआ खेला गया व दूसरा मुकाबला केंद्रीय कर्मशाला, जयंत बनाम बीना हुआ।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़िओं एवं मैच रेफरी को पुरस्कृत किया गया ।*बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां :*
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर डीपीएस निगाही एवं डीएवी अमलोरी के बच्चों ने सुरीले गीत एवं देश की विविधता को मनमोहक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया ।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में श्री जे पी द्विवेदी, महाप्रबंधक निगाही एवं टीम तथा मुख्यालय के कल्याण विभाग (खेल कोषांग) की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Translate »