
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क( सोनभद्र ) राबर्ट्सगंज जी आर पी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की दोपहर में हाइटेंशन की चपेट में आने से नई बस्ती निवासी समीम 12वर्ष पुत्र जमील की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पहुचे
बुधवार की दोपहर चोपन से चुनार कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी जब चुर्क स्टेशन से पहुचने वाली थी कि उससे पहले सिग्नल फेल हो गया जिससे गाड़ी खड़ी हो गई और गाड़ी खड़ी होने पर रेलवे ट्रैक से सटी बस्ती निवासी समीम माल गाड़ी पर चढ़ गया तब तक ट्रेन चल पड़ी समीम हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कम मच गया परिजन घटना स्थल पर पहुच गये मौके पर सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी चुर्क चौकी इंचार्ज दिग्विजयसिंह पहुच गये और धटना के दो घण्टे बाद भी जी आर पी पुलिस नही पहुची उधर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे जी आर पी पुलिस एवं महिला थाना राबर्ट्सगंज प्रभारी शिवानी मिश्रा के आने के बाद परिजनों को समझाने के बाद चुर्क चौकी प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेजा गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal