
शक्तिनगर(सोनभ्रद्र) एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन-सीएसआर अनुभाग द्वारा ग्रामिण क्षेत्रों में संचालित तीन विद्यालयों में फर्नीचर का वितरण किया गया । एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह का सी एस आर अनुभाग क्षेत्र के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सतत प्रयास रत रहा है इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षणिक स्तर में उत्तरोत्तर सुधार के मकसद से सीएसआर अनुभाग आवष्यकता नुसार ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालय भवनों में विस्तार सहित नये विद्यालय भवनों के निमार्ण किये गये हैं ।
इसी क्रम में विद्यालयों के बच्चों के बैठने एवं समुचित पठन पाठन के उददेष्य से फर्नीचर उपलब्ध कराया है । 200 की संख्या में डियूल डेस्क, 25 की संख्या में टेबिल, 25 नं0 अलमारी उपलब्ध कराया है। कोविड को देखते हुए 2000 मास्क 1000 सेनिटाइजर की बॉटल विद्यालय के प्रधानाचार्य गण को उपलब्ध कराये गये है। विद्यालयों में फर्नीचरों का प्रेषण के दौरान वि. शिवा प्रसाद, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, परषोत्तम लाल, नोडल अफीसर सीएसआर ललित कुमार एवं सीएसआर अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal