शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्व० गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन का सद्भावना मैच उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज और यूपी पीसीएल शाहगंज के बीच रविवार को खेला गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के
कप्तान शाहगंज चौकी प्रभारी आशीष सिंह व यूपी पीसीएल शाहगंज के कप्तान जेई महेन्द्र प्रजापति के बीच टाँस उछाला गया जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। यूपी पीसीएल निर्धारित 12 ओवर में 6
विकेट खोकर 84 रन बनाऐ व उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज को 85 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जिसमें सर्वाधिक यूपी पीसीएल के बल्लेबाज एसके चौधरी ने 21 रन बनाए और उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज के गेदबाज शक्ति ने गेदबाजी करते हुए अपनी टीम की
तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट लिए। बैटिंग करने उतरी उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज की टीम मात्र 7 ओवर में ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शेषनाथ यादव के विजयी चौके के साथ लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस शाहगंज के ओपनर बल्लेबाज गौतम यादव व शक्ति सिंह ने 25-25 रनो का योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओडहथा ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल के द्वारा शक्ति सिंह को दिया गया जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 25 रन और गेदबाजी करते हुए 2 विकेट प्राप्त किए। सद्भावना मैच में
विजेता टीम के कैप्टन चौकी प्रभारी आशीष सिंह को पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव व उपविजेता टीम के कैप्टन जेई महेन्द्र प्रजापति को आयोजक अध्यक्ष मनोज केशरी के द्वारा ट्राँफी प्रदान किया गया व दोनों टीमों
के प्रत्येक खिलाड़ियों को भी कमेटी के द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में अमित सिंह व नारायण सोनी और कमेंट्री अमृत गुप्ता व अन्य साथी कमेटेंटर एवं स्कोरर की भूमिका रजत केशरी ने निभाई। इस मौके पर
आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र पांडेय, यंग ब्वॉयज के कप्तान आलोक पटवा, सचिन पांडेय, भाजपा नेता कृष्णा पटेल उर्फ छोटू पटेल, सुरेश सिंह, जानी खाँन, सुशील सिंह,आकाशबली सिंह समेत पुलिस विभाग व बिजली विभाग समेत हजारों दर्शकों ने सद्भावना मैच का लुत्फ उठाया।