
नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय की ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती डा. सुनीता कुमारी ,श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवम् श्रीमती लक्ष्मी दुबे के मार्गदर्शन में वर्ष 2021 के पहले माह में महिला उत्थान व जनकल्याण की दिशा में कई सकारात्मक प्रयास किए गए |
*पोषक आहार का वितरण :*
ज्योत्सना महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों में नियमित अंतराल पर पोषक आहार का वितरण किया जाता है | इसी क्रम में ग्राम कठास की आंगनवाडी में गर्भवती महिलाओं को गुड़, मूंगफली,चना व अन्य पोषक आहार के साथ ही सर्दी से बचने हेतु गरम मोजे वितरित किये गए | साथ ही कठास गांव की आंगनवाडी में ही बढ़ती ठंढ के चलते जरूरतमन्द बच्चों को गरम कपड़े भी वितरित किये गए |
*महिला स्वावलंबन को शुरू किया “प्रोजेक्ट सृजन” :*
ज्योत्सना महिला समिति ने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन की मुहिम के तहत कौशल विकास के अनेक कार्यक्रमों जैसे सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, खाद्य प्रसंस्करण इत्यादि का सफलतापूर्वक संचालन किया है |
इसी क्रम में एक नवप्रयास के तहत “प्रोजेक्ट सृजन” की नीव रखी गयी है | इसके तहत समिति के सदस्याएं चार युवतियों को खाना बनाने, स्वास्थ्य और साफ-सफ़ाई, खानपान का प्रबंध (केटरिंग), घरेलू प्रबंधन व कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का प्रशिक्षण दे रही हैं | प्रशिक्षण के उपरांत इन युवतियों को ज्योत्सना महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में केटरिंग का कार्य दिया जाएगा | साथ ही ये युवतियाँ स्वरोजगार के लिए भी तैयार हो सकेंगी |
*छात्रा का नर्सिंग में कराया दाखिला:*
महिला समिति के सौजन्य से ₹40,000 फीस जमा कर एक होनहार छात्रा का त्रिवर्षीय नर्सिंग डिग्री कोर्स में दाखिला करवाया गया है ताकि वह प्रशिक्षित होकर सशक्त बने एवं देश को अपनी सेवाएँ दे सके |
*जरूरतमंदों में बांटे कंबल :*
जनवरी माह में महिला समिति के सौजन्य से बिरकुनियां में ज्ञान ज्योति के बच्चों और शिक्षकों तथा सिंगरौली रेलवे स्टेशन के आस पास निवासरत आर्थिक रूप से अत्यधिक पिछड़े परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया |
गौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण, बाल पोषण व शिक्षा, कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal