
*ब्लॉक बी में प्रारम्भ हुआ तीन माह का प्रशिक्षण शिविर*
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) आस पास के युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार कर रही है |
इसी क्रम में एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत आस पास के ग्रामीण छात्रों एवं युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने तथा व्यक्तित्व विकास के 3 महीने के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है | यहाँ से प्रशिक्षण लेकर ये छात्र/युवा अनेक प्रकार की नौकरियों के लिये योग्य हो जाएँगे तथा स्वावलंबी जीवन जी सकेंगे ।यह कक्षाएं उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरबी में संचालित हो रही हैं ।
गौरतलब है कि एनसीएल अपने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आस पास के युवाओं को खनन, इलेक्ट्रीशियन,मैकेनिक,मोटर मैकेनिक, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन, मशरूम उत्पादन, जैविक कृषि, खाद्य प्रसंस्करण,मोती पालन जैसे अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal