मा0न्यायालय से वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण फरार होने पर 82 सीआरपीसी की कार्यवाही

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है। इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन हेतु अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.01.2021 जनपद मीरजापुर के थाना कछवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-09/2019 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना कछवां मीरजापुर में मा0न्यायालय द्वारा उपस्थित होने का बार-बार आदेश दिये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- रियाज पुत्र नुर मोहम्मद निवासी नोनरा कसेरु थाना सुरेरी जनपद जौनपुर 2- अकील उर्फ मुर्गा पुत्र मूंसे 3-इजरायल पुत्र सफ्फार निवासीगण सराय जगदीश बड़ागांव मोड़ थाना गोपीगंज भदोही के विरूद्ध मा0न्यायालय के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही करायी गयी। थाना कछवां पुलिस द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही में मुनादी कर अभियुक्तों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया।

Translate »