*शाहगंज स्थित मंडी परिसर में टीएलएम मेले का आयोजन*

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- टीएलएम मेले का आयोजन शिक्षा क्षेत्र घोरावल के शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में मण्डी परिसर शाहगंज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अध्यक्षता डाँयट प्राचार्य ने की। शिक्षा क्षेत्र घोरावल की 14 न्याय पंचायतों ने अपने -अपने स्टाल लगाकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की कि हम अपने ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने हेतु

दृढप्रतिज्ञ हैं व कमर कसकर तैयार हैं। टीएलएम अर्थात टीचिंग लर्निंग मैटेरियल जो कम समय में ज्यादा अधिगम, अवधारणा और शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाता है का बखूबी प्रदर्शन किया गया।विभिन्न न्यायपंचायतों के टीएलएम स्टाल आकर्षक सामग्री, पोस्टर, क्रियाशील प्रतिदर्श के माडल खूब सराहे गये। गणितीय अवधारणाओं पर एआरपी के टीएलएम बहुत सराहे गये इस दौरान शिक्षक इंदु सिंह, नीलम गिरी, कमलेश गुप्त, अनामिका, सुनीता रानी, संगीता सिंह आदि ने टीएलएम प्रस्तुत किये। बीएसए ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा की प्रधानाध्यापिका अमृता सिंह ने बीएसए,एबीएसए व सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी, कौशर जहां सिद्द्की आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अपनी संस्कृति को संजोते हुये शिक्षा क्षेत्र घोरावल ने गत वर्ष के अवकाश प्राप्त शिक्षक और वर्तमान सत्र में अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक कमरूद्दीन, सुरेश यादव, रमाकान्त पाण्डेय, भोलानाथ तिवारी, कन्हैयालाल मिश्रा को अंगवस्त्रम, छाता, मानस गुटका आदि देकर सम्मानित किया। नारी सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित होने वाली महिलाओं में यास्मीन अख्तर, पूनम यादव, अन्जू सिंह, नुसरतजहां आदि रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal