बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
प्रभारी निरीक्षक ने सडक जाम करने से रोका
बभनी।19 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रान्त के अन्जनी प्लान्ट रायगढ से सरिया लोड कर बाहर निकला।और जीपीएस लोकेशन से पता चला कि बीस तारिख को आसनडीह मे एक व्यापारी के यहा सरिया खाली कर दिया गया इस मामले मे छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ की
पुलिस ने जाच पडताल शुरू किया।और गुरूवार को म्योरपुर से माल जब्त किया।और आसनडीह स्थिति एक दुकान मे भी छापेमारी किया गया ।छत्तीसगढ़ पुलिस बभनी को माल बेचने का मुख्य केन्द्र मान रही है।शुक्रवार को बडहोर गाव के आक्रोशित ग्रामीणो ने बभनी थाने के सामने सैकडो की संख्या मे पहुच कर पुलिस पर लापरवाही और मिलने का आरोप लगाया।बडहोर गाव से पहुचे ग्रामीण व परिजन फारुखजमा, सलाउद्दीन,कादिर वकील, कोहिनूर, तौफिक, मुबारक, शाहरुख खान, वाहदअली,बकरीदू,यारमुहम्मद,कमरुल,क्यूम खां, सहित सैकड़ों लोग सुबह के दस बजे बभनी थाने पहुच गये और मामले का लिपा पोती का आरोप भी लगाया।इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस टीम मे धरमजयगढ़ के सब इंस्पेक्टर जेम्स कुजूर, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण,हेमलाल,वृजेश लाकड़ा के साथ अंजनी स्टील लिमिटेड कंपनी के मैनेजर एस एल यादव भी बभनी पहुच कर मामले की पडताल मे लगे रहे।