सरकारी,अर्ध सरकारी,शिक्षण व साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहरायासोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में 72 वा गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया वही विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के कार्यालय में भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वरिष्ठ शिक्षाविद पीएस राय ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इनके अतिरिक्त कवि अमरनाथ अजय, इंदु पांडे और समिति के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने भी अपने विचार रखें। इसी तरह जनपद मुख्यालय से सटे मूसही स्थित फोरयस पाठशाला परिसर में प्रखर शिक्षाविद व पाठशाला के चेयरमैन डॉक्टर जेएन तिवारी ने झंडा फहराया कर एनसीसी के कैडेटों की सलामी ली और बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता और अखंडता के साथ ही शिक्षा के गुर सिखाए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह पटेल, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, सोन साहित्य संगम के
संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र और पाठशाला के प्रधानाचार्य विजेंद्र पांडेय समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसी तरह बड़ौली गांव स्थित इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र के आवास एवं संयुक्त मानवाधिकार संघ भारत के कार्यालय पर भी क्रमशः इंजीनियर अनिल कुमार पांडेय और राकेश शरण मिश् द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर जहां श्री पांडे जी के परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे वही संयुक्त मानवाधिकार संघ भारत के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसी के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी एवं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगा पर आकर परेड की सलामी ली गई और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सांसद पकौड़ी कॉल ने लोगों को प्रतिबद्ध किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal