मिश्रित अनाज छांटना बढ़ाती एकाग्रता-
मोबाइल की लत मानसिक बीमारी का संकेतओबरा (सतीश चौबे) : विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने का सुंदर तरीका मिश्रित अनाज को बीन कर अलग करना है। इससे ध्यान की क्षमता में वृद्धि होती है, वहीं एकाग्रता भी बढ़ती है। उक्त बातें शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सोशल वर्कर सौरभ सिंह ने कही। इसके पूर्व पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन पर बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डाक्टर सूबेदार प्रसाद ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। सोशल वर्कर ने कहा कि आमतौर पर दो घण्टे से अधिक बिना काम का मोबाइल पर व्यस्त रहना मानसिक बीमारी का संकेत हो सकता है। घर में ताला बंद है या नहीं यह कभी-कभी तो ठीक है पर अक्सर मानसिक अस्वस्थता है। व्यक्ति संतुलित भोजन, समय से सोना और सूर्योदय से पूर्व जगना स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है। व्यक्ति भूत-प्रेत के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए बल्कि उपचार कराना मानसिक बीमारी का समाधान है। अध्यक्षता शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने किया। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया इस दौरान सी लाल, राहुल त्रिपाठी, अनुराग पांडेय आदि मौजूद रहे।