मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 20 जनवरी 2021 बुधवार को यातायात थाना प्रभारी सोनु बडगुर्जर एंव यातायात की टीम द्वारा शासकीय स्कूल कानड में यातायात से संबंधी सेमिनार आयोजित कर पीपीटी, ओडियो क्लीप, विडियो क्लीप के माधयम से एंव यातायात के पेम्पलेट द्वारा यातायात के नियमो की जानकारी छा़त्र-छात्राओ को दी गई।एंव यातायात के नियमो का पालन कर वाहन चलाने तथा अपने परिवार के सदस्यों से भी यातायात नियमों का पालन करवाने की शपथ दिलवाई गई। सेमिनार में कुल 384 छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
हम आपको बता दे कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आगर-मालवा जिले में 32 वाँ सडक सुरक्षा सप्ताह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में मनाया जा रहा है। 18 जनवरी से आयोजित एस सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी यातायात एंव थाना यातायात का बल उपस्थित रहा। थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपने बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहो पर यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार, पेम्पलेट बाटे एंव आमजनो से यातायात के नियम तेज गति से वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट पहनकर चार पहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे नियमो का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहो पर लोडिंग मैजिक, डंपर, ट्रेक्टर- ट्राली, आयसर, ट्रक आदि कुल 32 वाहनो पर रेडियम टेप लगाई एंव वाहन चालको का सेमिनार आयेजित कर वाहन चालको को यातायात के नियमो का पालन कर वाहन चलाने की समझाईश दी गई। वाहन चालकों को यातायात के नियमो का पालन कर ही वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई एंव प्रचार वाहन द्वारा लगातार शहर में भ्रमण कर अडियो क्लीप के माध्यम से प्रचार किया गया।