कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-सदर विधायक भूपेश चौबे ने किसानों की समस्या समाधान के लिए कोन,रामगढ़,कचनरवा क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और धान बेचने वाले किसानों से मोबाईल से हकीकत जानी। वही निरीक्षण के दौरान कोन लैम्प्स के सचिव ने सूचना बोर्ड पर ओबरा तसीलदार की बुलाने की

वजह से क्रय केंद्र बन्द लिखा होने पर विधायक ने नाराजगीय जाहिर किया और किसानों ने भी कोन लैम्प्स सचिव की शिकायत विधायक से किया। जिस पर विधायक ने हकीकत जानने के लिए तहसीलदार सुनील कुमार से जानकारी ली कि आप के निरीक्षण के दौरान भी सचिव अनुपस्थिति मिला था जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही वही सदर विधायक ने कोन लैम्प्स पर किसानों से पूछने पर किसानों ने बताया कि 96 किसान पंजीकरण होने के सापेक्ष में 22 किसानों का धान खरीद हुआ है जिस पर उन्होंने उच्याधिकारियो से वार्ता कर जल्द कोन लैम्प्स पर धान खरीद का आश्वाशन दिया। इस मौके पर शिव कुमार,सुशील,सुनील,डब्लू,सुशील चतुर्वेदी, संजय,बंशीधर, प्रहलाद आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal