मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की

*

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*स्वामी विवेकानंद अपने काशी प्रवास के दौरान इसी स्थान पर लंबे समय तक ठहरे थे*

*इस आध्यात्मिक स्थान पर मंत्री ने अपने विधायक निधि से निर्मित होने वाले चौपाल/चबूतरा निर्माण कार्य का मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ किया*

वाराणसी। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल ने अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज स्थित । लाल कोठी परिसर में विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की।
स्मरण रहे गोपाल लाल कोठी वह स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद अपने काशी प्रवास के दौरान इसी स्थान पर लंबे समय तक ठहरे थे। इस आध्यात्मिक स्थान पर मंत्री ने अपने विधायक निधि से निर्मित होने वाले चौपाल/ चबूतरा निर्माण कार्य का मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ किया। उन्होंने नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वे स्वामी जी की आध्यात्मिक सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद की सोच के अनुरूप समाज निर्माण का कार्य करें। इस अवसर पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस न्यास द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप का भी मंत्री जी ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, राजकुमार आहूजा, मनोज दुबे, सहज सिंह, विपुल पाठक आदि मौजूद थे।

Translate »