ब्लू स्टार टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये एक तरफा मुकाबले में 48 रन से व्हाइट स्टार को पराजित किया

*महिला क्रिकेट मैच का भब्य आयोजन

CGM मैडम अध्यक्षा, ज्योतिपुंज महिला मंडल किरन सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता किया शुभारंभ

सोनभद्र।ब्लू स्टार टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये एक तरफा मुकाबले में 48 रन से व्हाइट स्टार को पराजित किया।बताते चले कि जे ई क्लब अनपरा में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ CGM मैडम अध्यक्षा, ज्योतिपुंज महिला मंडल किरन सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पूर्ब ऊर्जा शक्ति महिला मंडल के पदाधिकारियों ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।टीम ब्लू स्टार और टीम व्हाइट स्टार के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है।जिसमे टॉस टीम ब्लू स्टार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ब्लू स्टार की खिलाड़ी ससीता सरोज ने 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए और ब्लू स्टार टीम कुल 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 86 रन बना पायी । व्हाइट स्टार की तरफ से सविता यादव और ज्योति यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और सविता यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया । जवाब में उतरी व्हाइट स्टार की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 38 रन ही बना पायी, व्हाइट स्टार की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सुजाता सिंह और अल्पना शाहनी ने 9 -9 रन बनाए । ब्लू स्टार की तरफ से सर्वाधिक विकेट ससीता सरोज ने 4 विकेट लिया और आज के मैच की वीमेन ऑफ द मैच भी बनी ।

इस महिला क्रिकेट मैच के सुअवसर पर इं हरि शंकर चौधरी, इं सत्यम यादव, इं ज्ञानेन्द्र पटेल, इं अर्पित कुमार जायसवाल, इं० मंयक कुशवाहा, इं सनोज कुमार, इं रमाकांत, इं प्रमेन्द्र चौधरी, इं रविन्द्र यादव, इं शैलेश कुमार के साथ जेई संगठन के तमाम सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मैच में अंपायरिंग का जिम्मा इं सत्येंद्र कुमार एवं अमित कुमार ने संभाला।
इस मैच का आयोजन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनियर्स संगठन शाखा अनपरा एवं अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र कर सहयोग से ऊर्जा शक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा इं श्वेता गुप्ता, सचिव निधि चावला तथा उनके पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर पहली बार इस तरह के सफल क्रिकेट मैच का आयोजन किया। और मैच के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती किरन सिंह जी सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया। और आगे भी इसी तरह महिलाओं को क्रिकेट खेलने हेतु आवश्यक बताया।

Translate »