
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर दिनांक 11 जनवरी 2021 सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद सुसनेर अस्पताल में वर्तमान विधायक राणा विक्रम सिंह एंव पुर्व विधायक बद्रीलाल सोनी दोनों के द्वारा बीएमओ डॉ. ब्रज भुषण पाटीदार, मेडिकल आफिसर डॉ. मनीष कुरील, भाजपा के जनप्रतिनिधि, एंव विधायक राणा के जनसहयोगी, तथा मीडिया के साथी ओर अस्पताल के कर्मचारी, नागरिक गण आदि की उपस्थिति में फीता काटकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया।
हम आपको बता दे कि अस्पताल में यह निजी एम्बुलेंस रोगी कल्याण समिति के माध्यम से प्राप्त हुई है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एंव मीडिया के साथियों ने विधायक राणा से अस्पताल में एक महिला चिकित्सक, एंव आपरेशन में होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिये एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग की है जिस पर विधायक ने बहुत जल्द इनकी व्यवस्था सुसनेर अस्पताल में कर दी जायेगी ऐसा आश्वासन दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal