नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन,आयोजक जिला स्वास्थ्य समिति सोनभद्र के बैनर तले किया गया।सर्वप्रथम बेलाटाड ग्रामप्रधान श्याम बिहारी द्वारा फीता काटकर शुरू किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें ओपीडी सेवाएं, टीवी, मलेरिया, डेंगू,दिमागी बुखार, फाइलेरिया,कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी व आवश्यक जांच व अन्य रोगों की उपचार की सुविधाएं उपलब्ध है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरण करने का प्राविधान भी है। इस दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्साप्रभारी डा.सौरभ सिंह, फार्मासिस्ट विरेंद्र सिंह,एल.टी.सतेन्द्र सिंह,एल.टी.बिनोद कुमार श्रीवास्तव,एल एच वी रीता देवी, ए एन एम चंचला श्रीवास्तव,ए एन एम मधुलता तिवारी, पी एम डब्ल्यू महिपाल सिंह गौतम, वार्ड ब्वाय जितेन्द्र, स्टाफ कमलाकान्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहगंज संजय कुमार सिंह, मानवाधिकार जिला प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, रामनाथ, राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं आयुर्बेद के डाक्टर व आदि लोग मौजूद रहें।

Translate »