विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय थाना क्षेत्र में आज मां वैष्णो धर्मशाला के प्रांगण से अंतर्राष्ट्रीय एकल सप्ताह व स्वामी विवेकानंद जयंती पर जन जागरण पदयात्रा रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग
से होते हुए झारखंड बॉर्डर तक किया गया। इस मौके पर अभियान प्रमुख अरविंद कुमार ने पदयात्रा के दौरान लोगों को जागृत कर रहे थे कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद अपनी छवि देश में ही नहीं विदेश में भी बनाए तथा अपना झंडा लहराए उन्हीं के द्वारा बताए गए आचरण पर हम सभी लोग को एकजुट होकर के गांव-गांव में सत्संग, संस्कार, मर्यादा
पुरुषोत्तम श्री राम के आचरण व उनके कर्तव्यों को अपने जीवन में आत्मसाध करके आगे बढ़ेंगे। मेदनिखाण ग्राम पंचायत के संघ अध्यक्ष पांचू पटेल ने पदयात्रा के दौरान कहा कि हम सभी भारत के वासी अपने मर्यादा की अलख जगाने का काम करेंगे तथा हिंदू सनातन धर्म के तहत अपने संस्कार को गांव गांव तक सत्संग के माध्यम से जगाने का काम करेंगे। पदयात्रा में मौजूद दर्जनों महिला-पुरुष एक स्वर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से ‘गुड़ चना हम खाएंगे एनीमिया को दूर भगाएंगे’ ‘एकल विद्यालय आई है शिक्षा दीप जलाई है’ के मधुर ध्वनि से लोगों को प्रेरित कर रहे थे। इस मौके पर देव कुमार चौबे, श्याम नारायण, रामकुमार, शिवकुमार संच प्रमुख व अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार संस्कार प्रमुख राजकुमार व समिति के दर्जनों लोग के साथ-साथ आचार्य बंधु पदयात्रा में शामिल थे।