चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)-किसान गोष्ठी मेला के बीच ही उठकर चले गए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख

किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान घोष्ठी एवं मेला का आयोजन के बीच ब्लॉक प्रमुख बबली एवं प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली बीच मे उठ कर चले गए।
चोपन ब्लॉक पर हो रहा है आयोजन
सम्मान न मिलने से और अव्यवस्था से नाराज़ दिखी ब्लॉक प्रमुख बबली
मेला में आये लोगों का आरोप अधिकतर मेला में शिरकत करने आये किसान नहीं

बाहरी लोगों को पैसे के दम पर बुलाया गया मेले में भीड़ दिखाने के लिए
बेरोजगारों को 2-2 हज़ार रुपये देकर बुलाया गया
सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे चोपन विकास खंड के अधिकारी
कोविड 19 के प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
न मास्क और न ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal