फासिल्स पार्क देखने वाले लोगों ने उठाए सवाल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन फासिल्स पार्क से राज मार्ग तक रिटेनिंग वॉल व शीशी रोड का निर्माण कार्य लगभग 5 माह से चल रहा है। जो लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्य रिटेनिंग वॉल शीशी रोड कार्य के गुणवत्ता को लेकर शुरू में ही सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों से किया गया था। जो आज के परिवेश में रिटेनिंग वॉल में अभी
से ही दरारें बनने लगी है। सम्पर्क मार्ग आदर्श तालाब के भीटे से होकर फासिल्स पार्क तक जाता है जो दल दलीय स्थान है स्थानीय लोगों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शुरुआती निर्माण के दौरान इसके गुणवत्ता को लेकर आगाह भी किया था इसके बावजूद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जो निर्माण के दौरान ही दरारें पड़ने लगी। इस सम्बन्ध में जगजीवन राम,गुलाम चन्द्रा, डा राम औतार चौहान, सुनील इत्यादि लोगों ने बताया कि अगर मानक के विपरित निर्माण कार्य कराया गया तो आने वाले समय में आवागमन को लेकर कोई भी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता। जब कि इस सम्बन्ध में विभागीय जेई श्रवण कुमार ने निर्माण के दौरान पुछने पर बताया था कि तालाब के दलदलीय स्थल से सम्पर्क मार्ग गुजरने के कारण इसके मानक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal