सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर स्थित साईं हॉस्पिटल परिसर में भाजपा महिला मोर्चा व कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती सेवा सप्ताह के रुप में मनाई जा रही है, उसी के अन्तर्गत रविवार को अपने अपने बुध पर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया व स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान साई हॉस्पिटल में मरीज़ो को फल वितरण कार्यक्रम किया गया श्री मिश्रा ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी सिद्धांतवादी विचार के नेता थे अटल जी एक प्रखर वक्ता व राष्ट्रीय कवि भी थे उन्होने कभी भी अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नही किये वे विपक्ष मे रहकर विपक्षियों को पक्ष की भूमिका निभाने पर मजबूर कर देते थे विपक्ष के नेता भी उनके तारीफ की पुल बांधने में पीछे नही हटते थे भारत के लौहपुरुष के विचारवाद पर चलने वाले सैद्धांतिक सरल व सीधे व आम तरह के जीवन जीने वाले अटल जी ने देश के लिए वो आज स्मरणीय है स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है स्वच्छता को आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकरतायो नेअभियान के रूप लिया है हर व्यक्ति को आज यह समझना जरुरी है कि स्वच्छता ही हमे बिमारियों से बचा सकता है और समाज का स्वस्थ्य जीवन दे सकता है।
इस मौके पर डॉ संजय सिंह, गौरीशंकर मण्डल अध्यक्ष ,राहुल पटेल, अरुण पाण्डेय, आशीष केशरी, दीपक पटेल,आशुतोष, नागेश्वर ,पुष्पा सिंह, कोमल पांडेय, मंजू गिरी, प्रमिला त्रिपाठी सहित आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal