सेवा सप्ताह के रूप में भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती मनाई गई

सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती सेवा सप्ताह के रुप में मनाई जा रही है, उसी के अन्तर्गत आज जनपद के सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया व स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे उसी क्रम घोरावल विधानसभा के पुसौली बूथ 409 पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे जी ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। व राबर्ट्सगंज नगर मण्डल में स्वच्छता अभियान भी चलाया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी सिद्धांतवादी विचार के नेता थे अटल जी एक प्रखर वक्ता व राष्ट्रीय कवि भी थे उन्होने कभी भी अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नही किये वे विपक्ष मे रहकर विपक्षियों को पक्ष की भूमिका निभाने पर मजबूर कर देते थे विपक्ष के नेता भी उनके तारीफ की पुल बांधने में पीछे नही हटते थे भारत के लौहपुरुष के विचारवाद पर चलने वाले सैद्धांतिक सरल व सीधे व आम तरह के जीवन जीने वाले अटल जी ने देश के लिए वो आज स्मरणीय है स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है स्वच्छता को आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकरतायो नेअभियान के रूप लिया है हर व्यक्ति को आज यह समझना जरुरी है कि स्वच्छता ही हमे बिमारियों से बचा सकता है और समाज का स्वस्थ्य जीवन दे सकता है।
इस अवसर पर नागेश्वर देव पाण्डेय, राहुल पटेल, अनूप तिवारी, दिलिप चैबे, अजीत रावत, ध्रुवकान्त द्विवेदी, बलराम सोनी सहित आदि उपस्थित रहे।.

Translate »