रामगढ़/सोनभद्र।विकास खण्ड चतरा के ब्लाक कार्यालय परिसर भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने शुक्रवार को पूर्व प्रधान मत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर किसानों से बात चीत का प्रधानमंत्री जी से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चैबे रहे ।

श्री चौबे ने वर्तमान सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।श्री चौबे ने वर्तमान केन्द्र व राज्य की सरकार को किसान व ग्रामीणों का हितैषी बताते हुए अटल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में वह ऐतिहासिक काम किये कि अबतक किसी सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री ने देश के हर घर को जल देने का काम किया ताकि लोगों को शुद्ध जल मिल सके।इस दौरान अभिषेक चंदेल ,राजबहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह ,खंड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal