शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गुरुवार को तहसील अधिवक्ता समिति,घोरावल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव पदों समेतअधिकांश पदों के लिए एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है अतः गुरुवार को ही निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामअनुजधर द्विवेदी ने बताया कि नामांकन पत्रों की वापसी के दिन बृहस्पतिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। अध्यक्ष पद के लिए गोविंदनारायण झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष(प्रथम) के लिए राजेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अरूण कुमार त्रिपाठी, महासचिव पद के लिए रामचरित्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।जिन पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, उन पदों के लिए बाद में नई कार्यकारिणी मनोनयन करेगी।अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए एक एक नामांकन दाखिल होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।इस अवसर पर आदिनाथ मिश्रा,तहसील अधिवक्ता समिति के निवर्तमान अध्यक्ष जय सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाठक, हरिप्रकाश वर्मा,संतोष कुमार मिश्रा, श्रीप्रकाश सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुनील चौबे, मदनगोपाल सिंह, आशुतोष पांडे, सच्चिदानंद चौबे, इनामुलहक अंसारी, रामकिंकर पाठक, राजनारायण श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, अरुण कुमार त्रिपाठी, रामलाल राही, प्रफुल्ल शुक्ला, संतोष कुमार पाठक इत्यादि मौजूद रहे।