पिपरी निवासी गुरु कृपा आश्रम के प्रबंधक प्रवीण पांडेय को मिला दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गुरु कृपा ट्रस्ट (गुरु कृपा आश्रम) मालोघाट सोनभद्र के संस्थापक प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय सुभाष चंद्र पांडेय के युवा पुत्र

समाजसेवी आश्रम के प्रबंधक प्रवीण पांडेय को प्रदेश सरकार द्वारा जनपद सोनभद्र में गिर नस्ल की गाय से सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन किसान सम्मान दिवस को किसान सम्मान योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

से प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समाहरोह में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सांसद पकौड़ी लाल कोल,जिलाधिकारी सोनभद्र व कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रथम पुरस्कार का प्रमाण पत्र, पुरस्कार की धनराशि रुपये सात हजार,स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम देकर प्रवीण पांडेय का सम्मान किया। आपको बताते चले कि प्रवीण चन्द्र पांडेय के पिता स्वर्गीय सुभाष चंद्र पांडेय द्वारा मालोघाट ग्राम

पनारी में कई साल पहले गुरुकृपा ट्रस्ट की स्थापना करके कई बिगहो में बहुत ही सुंदर हरे भरे वन क्षेत्र से आच्छादित आश्रम की स्थापना की गई जिसमें एक से बढ़कर एक उच्चकोटि के गिर नस्लो की गाय के माध्यम दूध बृहद स्तर पर उत्पादन किया जाता है।साथ ही गरीब आदिवासी बच्चो को निःशुल्क आवासीय ब्यवस्था करके शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमे संस्कृत,धर्म एवम संस्कार आधारित शिक्षा पर विशेष बल प्रदान दिया जाता है। प्रवीण चन्द्र पांडेय को दुग्ध उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर जनपद के समाजसेवीयो,पत्रकारों, साहित्यकारों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार सोन साहित्य संगम के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि प्रवीण पांडेय ने अपने कुल के साथ साथ जनपद का नाम भी रौशन किया है पिपरी के समाजसेवी महेश पांडेय ने कहा कि प्रवीण पांडेय के सम्मान से पिपरी व रेनुकूट के लोग स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे है।वरिष्ठ पत्रकार मस्त राम मिश्र ने कहा कि हम इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं। आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने कहा कि प्रवीण पांडेय का हम सम्मान हम सब जनपद वासियो का सम्मान है। शंकराचार्य परिषद उत्तर परिषद के प्रदेश समन्वयक राकेश शरण मिश्र में कहा कि कलयुग में गौ सेवा करके ही समाज मे सम्मान प्राप्त किया जा सकता है जिसका प्रमाण भाई प्रवीण पांडेय ने दुग्ध उत्पादन में प्रथम पुरस्कार पाकर साबित कर दिया।मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मणि शुक्ला ने कहा कि भाई प्रवीण पांडेय ने इस सम्मान से हम सभी को हर्षित किया है और पिपरी सहित सोनभद्र वासियो को इनसे बहुत अपेक्षा है। वरिष्ठ पत्रकार भोला पांडेय ने हर्ष ब्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर उनको अपनी बधाई प्रेषित की। इसी प्रकार पत्रकार किशन पांडेय, महेश पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव,इं0अनिल कुमार मिश्र, अचलेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक पंडित ओम प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने प्रवीण पांडेय को अपनी तरफ से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Translate »