सोनभद्र।सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के सत्र 2020-21 के चुनाव का घमासान जोरो पर नामांकन सम्पन्न मतदान 23 व मतगणना 24 दिसम्बर कोकी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रसाद शुक्ल, ओम प्रकाश राय व चन्द्र प्रकाश द्विवेदी जी मैदान में हैं तो वही महामंत्री पद के लिए सत्य देव पांडेय, अंशुमान सिंह, मोहम्मद असलम, चंद्रपाल शुक्ला व अशोक शुक्ला के बीच लड़ाई होगी और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार मिश्रा,शिवजी राय,एवं प्रदीप पांडेय के बीच लड़ाई होगी साथ ही साथ संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए हरिओम सेठ दिलीप कुमार सिंह मैदान में हैं बाकी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ है कल 18 दिसम्बर को पर्चा जांच के बाद 2 बजे से 4 बजे तक पर्चा वापसी का समय है अगर किसी का पर्चा वापसी नही होता है तो इन चार पदों पर मतदान 23 दिसम्बर व मतगणना 24 दिसम्बर को करा कर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा शाम तक हो जाएगी..उक्त अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज पांडेय,सुरेश सिंह,पी के जायसवाल,शक्ति सेन,पीयूष मिश्रा,सारदा प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal