सोनभद्र।धान बेचने को किसान हैं परेशान –
क्रय केन्द्रों पर बोरा का अभाव है
धान उठान की नही हो सकी है समुचित व्यवस्था अभी।
भारतीय किसान संघ के
किसान नेता चन्द्रभूषण पाण्डेय तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी व गिरीश पाण्डेय ने आज क्रय केंद्रों का हाल जाना ।
चतरा हाटशाखा पर किसानों की भारी भीड़ ने बताया कि स्थानीय किसानों की अपेक्षा दूर से आने वाले किसानों का धान पहले खरीद किए जाने से स्थानीय किसान भटक रहे हैं। नगवां हाट शाखा पर दो काटा के सापेक्ष खरीद की गति आधी से भी कम है जिससे किसानों को अपने धान के लिए काफी दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है। किसान नेता तथा मंच के नेता द्वय ने बताया कि वैनी साधन सहकारी समिति पर बोरे के अभाव मे खरीद बंद है तो खलियारी साधन सहकारी समिति तथा आमडीह साधन सहकारी समिति पर बोरे के अभाव के अलावा धान रखने हेतु भंडार गृह की विकट समस्या है, जिसके कारण खरीद प्रभावित है। बताया कि तीनों सहकारी समिति पर एक दिन मे 100 क्विंटल भी खरीद नही हो रही, जबकि सरकार द्वारा भंडारण हेतु निजी भवन आदी किराये पर लेकर अधिक से अधिक किसानो का धान खरीदने का आदेश है।
मंच के नेताओं ने बताया सबसे अधिक भ्रष्टाचार धान खरीद मे यूपी एग्रो के केन्द्रों पर किया जा रहा है । यूपी एग्रो के केन्द्र सिर्फ कागज पर संचालित हो रहे हैं। जिसकी जांच तथा निगरानी जिलाधिकारी से बराबर कराये जाने की मांग करते हुए साधन सहकारी समितियों पर बोरे के समस्या का शीघ्र समाधान कराते हुए बोरा उपलब्ध कराने तथा धान रखने हेतु बड़े निजी गोदामों की गांव मे ही व्यवस्था कराने की मांग के साथ-साथ किसानों के उपज को अभियान चलाकर खरीद कराने की मांग की ।नेता द्वय ने कहा कि पीसीएफ के सभी केन्द्रों का हाल कमोवेश एक जैसा ही है ।
किसानों ने कहा मौसम की खराबी के कारण गांव मे क किसान बहुत उहापोह तथा संकट मे हैं अपनी उपज को लेकर । जिलाधिकारी संवेदनशीलता बरतें किसानों के धान को खरीद कराने के लिए ।
भ्रमण के दौरान बबलू पटेल, उमाशंकर, पारस मौर्या, हनुमान शाहनी सहित स्थानीय दर्जनों किसान साथ थे।