कोन लैम्प्स पहुँच कर धान क्रय केंद्र का लिया जायजाधान की खरीद व अलाव जलाने का किया मांगकोन/सोनभद्र(नवीन चन्द्र)-किसान बिल के विरोध व धान क्रय केंद्र पर किसानों का धान नही खरीदे जाने पर गुरुवार को सपाइयों ने कोन बस स्टैंड स्थित बचरु राम के मकान पर बैठक किया। सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगो को बरगलाकर वोट लेती है लेकिन उसको गरीब वकिसानों का कोई भी ध्यान नही है यह सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाकर सिर्फ सिर्फ़ उद्योगपतियो का झोली भरना चाहती है जिससे किसानों को सिर्फ आय दुगनी करने का लालच दे रही है वही जब किसान के यहाँ धान की फसल हुई औने पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने को मजबूर है। क्षेत्र दो लैम्प्स पर 13 नवम्बर से धान की खरीद बन्द है जिससे यह साबित होता है कि किसानों का हमदर्द नही हो सकती वही बैठक के बाद बस स्टैंड से पैदल सपाइयों ने हाथ मे दफ़्ती व झंडा लिए किसान विरोधी बिल वापस लो कि मांग करते हुए पैदल कोन लैम्प्स आये जहाँ लैम्प्स सचिव से जिलाध्यक्ष ने धान की खरीद करने व अलाव की व्यवस्था कराने की मांग किया। वही पैदल नारे लगाते देवाटन गांव में कोन ब्लाक पर इक्कठा हुए जहाँ जिलाध्यक्ष ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि कोन ब्लाक खुले लगभग दो माह हो चुके है उसके बाद भी इस कार्यलय में खण्ड विकास अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई आज भी यहाँ के लोगो को चोपन का चक्कर लगाना पड़ रहा है जिससे लोगो का समय अतिरिक्त व पैसे की बर्बादी हो रही है वही कोन ब्लाक खुलने के बाद भी यहाँ के लोगो को लाभ नही मिल रहा है। इस पद यात्रा में मुख्य रूप से रमेश यादव,राजू भारती,लक्ष्मी जायसवाल, विजय शंकर जायसवाल,चन्दन शर्मा, नरायन ,सन्तोष पासवान,अशोक निराला,श्याम राज,मुकेश यादव,राम लगन, बचरु राम,देवेंद्र,जोखन यादव,परसिंग गोड, अनुज तिवारी,आदि सैकड़ो सपा नेता मौजूद रहे।