गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत महुआव में किसान रथ यात्रा के दौरान जा रहे ओबरा विधानसभा अध्यक्ष सपा परमेश्वर यादव

को पुलिस ने उनके सभी समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर उनके आवास पर ही नजर बन्द कर पुलिस पहरा लगा दी। जिसमें मुख्य रूप से लालबत्ती यादव, सुपार मौर्य, कृष्ण मुरारी मौर्य, आजाद मौर्य, संत कुमार, नागेन्द्र, कमला प्रसाद यादव इत्यादि सपा समर्थक किसानों को गिरफ्तार कर नजर बन्द कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal