बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)घटना बभनी थाने के समीप कोलडिपो के पास।ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने घायल को भेंजा अस्पताल। चालक व परिचालक फरार।बभनी। रेनुकुट-बीजपुर मार्ग पर कोल डिपो टर्निंग के पास शनिवार को सुबह करीब सवा दस बजे अम्बिकापुर से रेनुकूट की तरफ जा रही ट्रक पीछे से बाईक सवार को रौंदते हुए दिवाल से जा टकराई।ट्रक के रौंदने से बाईक सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्यक्ति को पुलिस ने
ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजू गुप्ता 48 पुत्र हरीलाल निवासी डूभा व बाबूनंदन विश्वकर्मा 45 पुत्र सीताराम विश्वकर्मा निवासी नधिरा बाईक से बभनी बाजार से अपने घर जा रहे थे।उसी दिशा अम्बिकापुर से रेनुकूट की तरफ तेज गति से जा रही
ट्रक बाईक सवार को रौंदते हुए पुराने कोल डिपो दिवाल से जा टकराई, जिससे तेजू गुप्ता के परखच्चे उड़ गये और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाबूनंदन विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया।घटना की सुचना पर प्रभारि निरिक्षक अभय नारायण तिवारी व 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुच कर घायल को अस्पताल व मृतक के शव कब्जे मेलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके से ट्रक चालक परिचालक फरार हो गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal