ओम प्रकाश रावत विंढमगंजविढमगंज सोनभद्र सन क्लब सोसायटी के पुर्व अध्यक्ष अमित कुमार केशरी के द्वारा बिते सात वर्ष से निरंतर बहने वाले सततवाहिनी नदी के तट पर बनी छठ घाट व भारतीय इंटर कॉलेज के विशाल खेल मैदान पर देव दीपावली का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार केसरी ने बताया कि हम
सभी क्षेत्र के वासी काशी परिक्षेत्र के रहने वाले हैं काशी में भगवान शंकर का वास है और देव दीपावली पर कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष 5551 दीप जलाए जाएंगे तथा स्थानीय लोग भी अपने-अपने घरों से पांच दीपक देव दीपावली पर जलाने के लिए ले करके आएंगे स्थल पर पूर्णरूपेण शांति व्यवस्था व मास्क सैनिटाइजर के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देव दीपावली मनाया जाएगा वहीं अमित कुमार केसरी के अथक प्रयास से छठ घाट पर विधायक हरिराम चेरो के माध्यम से विद्युतीकरण हुआ लेकिन लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है सिर्फ पोल और तार डाल दिया गया है अगर पुरी व्यवस्था होती तो चार चांद लग जाता !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal