
बीना सोनभद्र।बीना चौकी अंतर्गत कृष्णशिला रेलवे साइडिंग के पास राख डंप कर रेलवे के माध्यम से अन्यत्र जगह भेजने का कार्य चल रहा है। शनिवार की देर रात तकरीबन 1 बजे के आस पास साइड सुपरवाइजर को हाइवा ने कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना पर गरबंधा रेनूसागर परासी बीना के शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। परंतु मामला रेल विभाग के होने के कारण पुलिस वहां से हट गई। मौके पर जीआरपी नहीं पहुंच सके जिससे आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
गुस्साए लोगों ने राख साइडिंग पर राख लोडिंग का काम बंद करवा मृतक के उचित मुआ।वजा, पीएम व अन्य उचित मुआबजा कराने की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal