5वर्ष बीतने के बावजूद भी मरम्मत की सुध नहीं सम्बन्थित विभाग को।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नक्शल प्रभावित रुदौली ग़ाम सभा के चहुंमुखी विकास हेतु सदर विधायक ने गोद लिया था । लेकिन पांच वर्ष वितने के बाद भी रुदौली से
गदरखुरवां 5 किमी सड़क आज गड्ढों में तब्दील है छोटे बड़े वाहन को कौन कहे पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती है ।जब कि इस सम्बन्ध में पुर्व प़धान रामलखन व वर्तवान प़धान के साथ गांव के लोगों ने भी सम्बन्धित अधिकारियों समेत सार्वजनिक विभाग का दर्जनों बार चक्कर लगाते लगाते धकहार गये। जब कि लोगों ने बड़ी आशा उम्मीद भी लगाई थी कि गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत सड़क की मरम्मत हो जायेगी लेकिन अब वह भी आशा की किरण जाती रही। आदिवासी ग़ामीणो ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली जांच करा कर सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal