करहिया,बोधाडीह को दुध्दि ब्लॉक से हटाया गया तो करेंगे आंदोलन,और बैठेंगे धरने पर- विजय सिंह गोड़मोबाइल नेटवर्क नही होने के कारण गरीब आदिवासी नही ले पा रहे सरकार के योजनाओ का लाभओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज।सोनभद्र थाना क्षेत्र के अति पिछड़ा आदिवाशी बाहुल्य जंगल के दुर्गम रास्ते व कनहर नदी पर बसा गांव करहिया,बोधाडीह,का बीती शाम पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने दौरा कर लोगो की समस्या को जाना और दिया हर समस्या का समाधान का भरोसा।स्थानीय लोगो ने गांव का सबसे जटिल
समस्या करहिया,बोधाडीह को दुध्दि ब्लाक से कोन ब्लॉक में शामिल होना पर लोगो ने बताया कि अगर हम लोगो के गाँव कोन ब्लॉक में चला गया तो हम सभी गांव के गरीब आदिवासी लोग बिना मौत मारे जायँगे।क्योंकि दुध्दि हम सभी लोग 7 किमी की दूरी तय कर के पैदल ही चले जाते है।ब्लॉक,तहसील,कचहरी,बाजार ,बैंक,आदि सभी काम करके वापस शांम होते ही आ जाते हैं। अगर कोन ब्लॉक में हम लोगो का गांव चला जायेगा तो हम गरीब जो एक वक्त रोटी के लिए सोचना पड़ता हैं।तो 25 किमी दुर कैसे जा पायंगे। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की योजना डायल 112,डायल 102,डायल 108,डायल 1076, अन्य चलाया गया हैं।लेकिन आज तक हम लोगो के इस आदिवासी गांव में मोबाइल की कोई नेटवर्क ही नही हैं कभी कभार बीएसएनएल का नेटवर्क पहाड़ के ऊंचाई पर पकडता हैं जिससे सरकार के योजनाओ का लाभ नहीं उठा सकेते।ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार हम लोगो की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही करती हैं तो हम लोग आगामी चुनाव मे वोट का बहिष्कार भी करेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम,युजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव, बुन्देल चौबे,कलामूदिन ,दयाशंकर यादव,शंकर चेरो,बलधारी,रामसंकर,विजय,रामखेलावन,अशोक,हिरामन,गोबर्धन,एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal