
चोपन। स्थानीय नगर पंचायत ने शासन के निर्देशानुसार सर्द मौसम की शुरुआत होते ही रैन बसेरा तैयार कर लिया है। बैरियर पर रामलीला मैदान के निकट स्थित इस रैन बसेरे में कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन हुआ है। यहां दो गज दूरी के अनुरूप बिस्तर लगाए गए हैं। सैनिटाइजर एवं मास्क भी यहां निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्थानीय नगर में किसी भी काम से आने वाले या फिर यहां के गरीब लोगों को सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया है। यहां निःशुल्क रूप से कोई भी यात्री या फिर गरीब व्यक्ति ठहर सकता है। इसकी देखरेख के लिए निकाय द्वारा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है। आगे कहा कि इस रैन बसेरे में जो भी यात्री आएगा उसको निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोने का भी प्रबंध किया गया है। रैन बसेरा निकाय की ओर से लोगों के लिए निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराएगा तथा यहां निकाय के कर्मचारी हर वक्त तैनात रहेंगे जो आने जाने वाले लोगों को उनकी शिनाख्त दर्ज कर सेवा उपलब्ध कराते रहेंगे। अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि रैन बसेरा में आने वाले मुसाफिरों के लिए रहने,नहाने की व्यवस्था की गई है रैन बसेरा में आने वाले मुसाफिरों की पहचान और रिकॉर्ड के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। इस मौके पर अनीश अहमद,मनीष सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश सिंह,नीरज जायसवाल, सावित्री देवी,मंसूर आलम,निर्मोल्य सिंह,जितेंद्र, बुल्लू श्रीवास्तव, जसवंत सिंह,रोबिन,अनुज,अंकित पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal