सोनभद्र।आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज सोसायटी लखनऊ उoप्रo के निर्देशानुसार आयुर्वेद दिवस के तत्वाधान में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र डॉo वीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 10 नवंबर 2020 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा सोनभद्र के चिकित्साधिकारी डॉoअरुण कुमार सिंह द्वारा चिकित्सा शिविर एवं औषधि पौधा रोपण का आयोजन
भैरवागांधी गांव मे किया गया ।

पांचवे आयुर्वेद दिवस 2020 पर आवला, नीम, एलोवेरा, तुलसी एवं सहिजन औषधि पौधों का रोपण किया गया एवं इनके औषधि गुणो के बारे मे जानकारी दिया गया ।मुख्य विषय कोविड-19 के बचाव के बारे मे उपाय एवं इमु्यनिटी बढ़ाने पर जानकारी दी गई । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चिकित्साशिविर में आए हुए 32 लोगों को आयुष क्वाथ वितरण किया गया एवं आवश्यक आयुष औषधियों का भी वितरण किया गया ,एवं प्रतिदिन ताजा सुपाच्य भोजन ,हल्दी वाला दूध पीने के लिए बताया गया ,साथ ही साथ प्रतिदिन 7 से 8 घंटा नींद अवश्य लेने के लिए बताया गया और प्रतिदिन योगा जैसे अनुलोम विलोम एवं प्राणायाम करने के लिए बताया गया शिविर में चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी के उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal