
सोनभद्र एसटीएफ ने चोपन से 1 करोड़ का गाजा के साथ 4 तस्कर पकड़ा। शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व मे एसटीएफ मुख्यालय द्वारा अभिसूचना संकलन की कारवाइ की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में आने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व मे एसआइ शमनोज सिंह,मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार, मुख्य आरक्षी राजकुमार शुक्ला,अमित कुमार,कांस्टेबल सत्य प्रकाश वर्मा,कांस्टेबल कमाण्डो जय प्रकाश गुप्ता की एक टीम गठित कर कारवाइ करने के उद्देश्य से सोनभद्र के चोपन पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से 4 आरोपियो बीरन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी खड़वाई आगरा,प्रवेश यादव पुत्र रामसेवक निवासी राजपुरानी श्रावस्ती,राजेन्द्र जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बल्ली का अड्डा कटरा मिर्जापुर, जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र कमला शंकर सिंह निवासी कुरौठी पांडेय विंध्याचल मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 कुंतल गाजा बरामद किया गया। ट्रक, मारुति ब्रेजा, 3500 नगद बरामद हुआ है। गिरोह का सरगना अवधेश पांडेय पुत्र रमेश पांडेय, निवासी कस्बा व थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गाजे की बड़ी खेप ले जा कर देश के विभिन्न प्रान्तो मे पहुचाते है। गाजे की एक बड़ी खेप लेकर उड़ीसा से मिर्जापुर को देने के लिए आये थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये। बरामद अवैध गाजे तथा ट्रक को चोपन थाना मे दाखिल कर गिरफ्तार आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कारवाइ पुलिस द्वारा की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal