यातायात माह के अन्तर्गत छात्रों को किया गया जागरूक

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) : सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘यातायात माह’ के अन्तर्गत जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में छात्रों को जागरूक किया गया। इससम्बन्ध में बताते हुए चोपन थानाध्यक्ष नवीन तिवारी ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं साथ ही सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं वाहन सम्बन्धी सभी वैध काग़ज़ात भी अवश्य रखें। इसके साथ ही उन्होंने “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत उपस्थित छात्राओं कोमहिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अत्याचार होने पर बिना किसी भय के किसी भी थाने के महिला हेल्प डेस्क/महिला हेल्पलाइन 1090,1098,118 तथा 112 पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखते हुए सम्यक समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र तथा शिक्षक ए के राय,संत कुमार,जी के मिश्र,के ए प्रताप,डी एन मिश्र,बी एन मिश्र,एस वी तिवारी एवं सौरभ कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Translate »