समय सीमा के अंतर्गत बीएलओ बनाये स्वस्थ्य मददाता सूची
(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लाक परिसर स्थित सभागार में रविवार को आयोजित बीएलओ की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने सभी बीएलओ को आगाह किया कि मात्र 5 दिन का समय अवशेष है इस अवधि के अंतर्गत ही मतदाता सूची का कार्य पूर्ण कर सूची सौंप दें ताकि इसका प्रकाशन करा इसकी त्रुटियों का सुधार किया जा सके बीएलओ बगैर किसी राग द्वेष एवं पक्षपात के मतदाता सूची तैयार करें उन्होंने कहा कि स्वस्थ मतदाता सूची से ही स्वस्थ ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न होंगे चुनाव आयोग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची तैयार करने में किसी तरह का पक्षपात ना किया जाए जांच की स्थिति में दोषी बक्सा नहीं जाएगा किसी भी राजस्व गांव के संपूर्ण मजरे के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य हो।इस दौरान एडीओ पंचायत रविदात्त मिश्र,आशा यादव,राम नारायण सिंह सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी,बीएलओ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal