सोनभद्र।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र जिला कार्यकारिणी द्वारा विभाग संघ चालक दिनेश प्रताप सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, जिला कार्यकारिणी, खंड कार्यवाह और विभिन्न संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय विभाग संघचालक दिनेश प्रताप सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

दिनेश जी एन0सी0एल0 में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे। पिछले वर्ष निवर्तमान होकर घर पर ही रह रहे थे । उनका गांव धौरहरा सोनभद्र था। पिछले कुछ महीने से अस्वस्थ थे दिल का दौरा पड़ने के कारण 23 अक्टूबर को उनका देहावसान काशी में हो गया ।कार्यक्रम में जिला संघ चालक शिव शंकर जी ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह जी दक्षिणांचल में बहुत कार्य किए आदिवासियों तथा विद्यार्थियों के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। क्षेत्र प्रचारक श्रीमान अनिल जी ने कहा कि ऐसे समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता कम मिलते हैं उन्होंने आदिवासियों को देखकर ऊनी वस्त्र कम प्रयोग करते थे तथा भोजन भी अत्यंत सादगी पूर्ण करते थे। उन्होंने अधीश जी जो क्षेत्र प्रचार प्रमुख थे का कार्यक्रम बृहद रूप से एनसीएल में कराया था। जिसमें 350 से अधिक इंजीनियर उपस्थित थे। उन्होंने एनसीएल कैंपस में संघ का वर्ग भी लगवाया इस प्रकार के दमदार निष्ठावान कार्यकर्ता सदैव स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहते हैं उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाकर हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। प्रचारक कार्यक्रम में विभाग प्रचारक नितिन जी,मथुरा जी,नंदलाल जी, ब्रजेश जी, पंकज जी, नीरज जी, योगेंद्र बहादुर सिंह जी,अजीत जी, धर्मवीर जी, संगम जी कीर्तन जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal