चोपन-सोनभद्र(अरविन्द दुबे)- विश्व हिंदू परिषद् के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन पवित्र अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय के पास वाल्मीकि बस्ती चोपन प्रखण्ड में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बाबा वाल्मीकि ने किया।
मुख्य वक्ता प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी महाराज एवं मुख्य अतिथि विहिप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता रहे।
पं दिलिप कृष्ण भारद्वाज जी महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन परिचय से अवगत कराते हुये बताया कि यह वाल्मीकि समाज वास्तव में धर्म योद्धा हैं, जब जब भी हिंदू समाज पर सकट आता है तब तब यही समाज सम्पूर्ण समाज के रक्षा का कार्य अपने कंधे पर लेता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन सूरज, संजय, सोनी रावत के कुशल नेतृत्व में हुआ तथा इस कार्यक्रम में लक्ष्मी , पूजा व सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने सहभागिता किया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला संगठन मंत्री चंदन ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal