सोनभद्र।देश की एकता और अखण्डता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 145वें जयन्ती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व सदर विधायक भूपेश चौबे ने भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे जी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में एक गुर्जर प्रतिहार कृषक परिवार में हुआ था। झवेर भाई पटेल व लाडबा देवी के चैथी संन्तान बल्लभ भाई पटेल ने लन्दन में जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और भारत वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौहपुरुष आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर उन्होंने एक मजबूत भारत की नींव रखी उनके दृढ़ नेतृत्व राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान को भारत कभी नही भूल सकता आगे कहा की संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर शोभनाथ मंदिर के पुनः निर्माण तक अपने जीवन का एक एक क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया।
इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चैबे ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनितिक क्षमता को दिया जाता है साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटि डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है गुजरात में नर्मदा जिले सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार पटेल की 182 मीटर उंची लौह प्रतिमा का निर्माण किया गया इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू आॅफ यूनिटी रखा गया यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही परिकल्पना थी राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को कोटिशः नमन। आज के दिन हम सभी को यह संकल्प पुनः दोहराने की जरुरत है की राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को सदैव समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष ई0 रमेश पटेल, कमलेश चैबे, रामसुन्दर निषाद, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, अजीत रावत, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, कैलाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।