बृजेश कुमार चौहान
*रेणुकूट सोनभद्र। रेणुकूट भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रेणुकूट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह* आज दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 20 तक मनाया जा रहा है। एल आई सी के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुबोध गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय रेणुकूट के अधिकारी कर्मचारी एक जुट हो कर एक स्वर में संकल्प लिया जीवन के सभी कार्य क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमो का पालन करूँगा भरष्टाचार पर प्रकाश डालते हुए कहा ना तो रिश्वत लूंगा ना रिश्वत दूंगा लेना और देना दोनो अपराध है। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा जो जन हित मे हो अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखा कर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूंगा।
श्री विष्णु शरण सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति भ्रष्टाचार एक बड़ी कोढ़ है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी सम्बंधित पक्षों जैसे सरकार नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। इनका यह भी मानना है कि प्रत्येक नागरिकों को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मनको के प्रति बचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा एवं देवेन्द्र सिंह राणा, के साथ अशोक कुमार मीणा ,बिजय चौधरी, सरोज कुमार, सुधांशु जायसवाल,बृज बिहारी प्रसाद, सूरज जी तथा एल आई सी अभिकर्ता राम कुमार गुप्ता सहित आदि लोग भी मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal