
सोनभद्र।शिवानी हत्या कांड के आरोपी को अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में
एवं प्रभारी निरिक्षक अनपरा थाना विजय प्रताप सिंह ने अनपरा के मय प्राईवेट वाहन व चालक के थाना हाजा से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर
सुभाष वालिका इण्टर कालेज औड़ी से अभियुक्त- लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू पुत्र दादू राम निवासी औड़ी टोला विछड़ी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र
करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू के निशादेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व जले हुए कपड़े विछड़ी पुलिया पर
पहुचकर पुलिया के नीचे पाईप में से घासफूस हटा कर समय करीब 09.20 बजे बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
विवरण बरामदगी- अभियुक्त लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू के निशादेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व जले हुए कपड़े बरामद होना
अभियुक्त- लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू पुत्र दादूराम निवासी औड़ी टोला विछड़ी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षक अनपरा ,व0उ0नि0 सर्वानन्द सिंह ,हे0का0 प्रेम शंकर त्रिपाठी ,का0 सुनील कुमार का0
अमित कुमार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal