सोनभद्र- वैश्विक महामारी के बीच शुरू हो रहे नवरात्र में मां वैष्णव शक्तिपीठ धाम डाला में दर्शनार्थीयो के लिए मंदिर समिति द्वारा गाईडलाईन तय किया गया है। मंदिर संचालन करने वाली अग्रवाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष सुभाष मितल ने बताया कि मंदिर परिसर के अन्दर-बाहर पुरे परिसर को सेनीटाईज प्रतिदिन किया जाएगा।

एक बार में 5-5 लोग ही मंदिर के अन्दर दर्शन को जा सकेगें।
सभी दर्शन करने वालो के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
सभी दर्शनार्थी शारिरीक दूरी बनाकर ही मंदिर में जाएगें।
कोई भी दर्शनार्थी मंदिर की मूर्तीयो को छू नहीं सकेगा।
साफ-सफाई का ध्यान विशेषकर रखा गया है।
सुबह 6 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक दर्शन हो सकेगा।
दोपहर 1बजे से 3 बजे तक मंदिर कपाट बंद रहेगे।
मंदिर में प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा और ना ही भंडारा हो सकेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal