शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से रॉबर्ट्सगंज नगर के सूर्या इंटरनेशनल होटल में किसान पखवारा मेले का आयोजन किया गया जिसमें 241 खाताधारकों को 2.86करोड का लोन स्वीकृत किए गए तथा 86 लाख रुपए के लोन वितरित किए गए। इस मौके पर उप

क्षेत्रीय प्रमुख स्वप्न कुमार डे ने कृषि एवम कृषि सबंधित रेल अनुदान एंव होने वाले लाभ को बताया। ओबरा शाखा के मुख्य प्रबंधक ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड,ग्रामीण आवासीय योजनाओ के तहत रेल उपलब्ध करा रही है साथी गोल्ड लोन डेयरी लोन ट्रैक्टर लोन भी दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय प्रमुख स्वपन कुमार डे,जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ,रॉबर्ट्सगंज शाखा से प्रबंधक एस के वासवानी जितेंद्र जायसवाल, शमसाद आलम,गुंजन कुमारी, पूजा कुमारी,जागृति गुप्ता,ओबरा शाखा से प्रबंधक गोपाल जी श्रीवास्तव,संतोष कुमार, नीरज कुमार विनय कुमार ,शक्ति पाल, रेनुकूट शाखा से प्रबंधक अश्वनी कुमार सिंह, अनपरा से अधिकारी सुनीता राव म्योरपुर से शाखा प्रबंधक संतोष कुमार चंद्र देव भारती मनोज कुमार गुप्ता कौशल अब्बार, जगदीश शाखा प्रबंधक अशोक कुमार रेणुकूट से अश्वनी कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal